Thursday, June 17, 2010

दोस्तों की दुनिया

लाइफ में बहुत दोस्त आते है लेकिन ऐसे दोस्त बहुत कम होते है जो सुख दुःख में साथ देते है सिर्फ दोस्त लाइफ में रहते है टाइमपास केव लिए कोई ही ऐसा दोस्त होता है जो सच्चा होता है इसलिए आज के समय में दोस्ती करने से भी डर लगता है ऐसा लगता है कही ऐसा न हो दोस्ती में भी धोखा छुपा हो इसलिए दोस्ती भी इंसान को सोच समझ कर करनी चाहिए तभी दोस्ती सही रहती है इस बात की परवाह नहीं की दोस्ती कब ख़तम हो जाये बस यदि परवाह है तोह इस बात की की दोस्ती में कितना विश्वास लोग करते है और विश्वास के दोस्ती को आगे बढ़ाते है यही आज ज़रूरी है आज के टाइम में विश्वास नाम की तोह कोई चीज़ ही नहीं सिर्फ लोग एक दुसरे को धोखा देना जानते है और कुछ नहीं दोस्ती हो या प्यार सिर्फ खिलौना बनकर रह गयी कॉलेज टाइम हम सब दोस्तों के साथ मौज मस्ती करते है लेकिन एक दिन ऐसा आता है जिस दिन दोस्तों के बगेर जिंदगी अधूरी सी लगने लगती है न जाने कब दोस्त साथ छोड़ देते है न जाने जाने कब दूर चले जाते है जब पता चलता है तो बहुत फासले हो जाते है कहने को जिंदगी कुछ पालो की है लेकिन यदि जिंदगी को सही दांग से जिया जाये तो जिनगी भगवन से कम नहीं है

3 comments:

  1. Hello Reena,
    Greeting from Togo, west Africa.
    I am Carlos Amevor, practical journalist student. I am visiting ur page but I cant write. What is about this day article you write?
    Fine reception,
    Carlos

    ReplyDelete
  2. दोस्ती में सब कुछ होता है...रूठना,मनाना आदि!पर सच्चा दोस्त वही है जो हर वक़्त हमारे साथ रहे..सुख में दुःख में..बाकि भीड़ करने के लिए तो हजारों हाज़िर है

    ReplyDelete