Tuesday, February 9, 2010

करियर की चिंता

पड़ते पड़ते पूरी जिंदगी लग जाती है लेकिन जिंदगी के सपने सपने ही रह जाते है आज मोडर्न युग में शिक्षा का इतना महत्व हो गया कि करियर बनाते बनाते ही स्टुडेंट परेशान है वो परेशान इसलिए नहीं है कि पड़ नहीं रहे अगर परेशान है तों इसलिए कि पड़ने के बावजूद भी नौकरी नहीं मिल रही परेंट्स लाखो रुपये लगा देते है बच्चे को पढ़ाने में लेकिन बच्चे करियर के मामले में पीछे ही रह जाते है आज हजारो तरह के कोर्से बच्चे करते है लेकिन रिजल्ट जीरो ही नज़र आता है जिंदगी ऐसे मोड़ पर आ जाती है कि फैसला करना mushkil हो जाता है पैसे भी बर्बाद होते है और बच्चो का करियर भी सिमट नहीं पाता ऐसे samay में करियर कि चिंता insan को
चिंता का shikar bana deti है !