Wednesday, June 3, 2009

कभी हसना है कभी रोना है

जीवन की यही क्रिया दिन प्रतिदिन चलती रहती है कभी हस्ते है तोह कभी रोते है कहने को इन्सान के पास सब कुछ होता है लेकिन कुछ चीजे ऐसी होती है जो अपने आप से भी प्यारी लगती है जो अगर न हो तोह जीना बकर सा लगता है लेकिन ज़रूरी नही हर इन्सान को वो मिल जाए जो वो चाहता है खुशी अति ज़रूर है लेकिन पता नही कब चली जाए एक दुःख पुरी खुशी को ख़तम कर देता है कहते है दुखो का सामना करना चाहिए लेकिन कुछ दुःख ऐसे होते है जिनका सामना करने से पहले ही इन्सान टूट जाता है हर कोई अपना हमसफ़र ढूँढता है की कोई हो जिसके साथ वो अपने सुख दुःख बाते लेकिन किसी को क्या पता होता है की वही इतने दुःख दे जाए की न तोह इन्सान मर सके और न जी सके किसी ने सही कहा है जब कोई पराया दुःख देता है तोह सह लिया जाता है लेकिन जब अपना ही सिक्का खोता हो तोह सह नही जाता


दोस्तों यह दुनिया बड़ी जालिमो की है पता नही कब तुम पर हतियार चला दे
इसलिए इस दुनिया में सब कुछ करना लेकिन दिल किसी से नही लगाना
वरना वो हल हो जाएगा की जीवन में किसी को अपना नही कह पाओगे

Monday, June 1, 2009

sapno ki dunia

ख़ूबसूरत दुनिया जिसमे हमने जन्म लिया एक ऐसी दुनिया जहा इन्सान अपने खवाब पुरे करता है कहने के लिए सब कुछ होता है इन्सान के पास लेकिन क्या एक दिन ऐसा आ जाए की कुछ भी इन्सान का पास न बचे अज इन्सान खुश भी है दुखी भी है दो रोटी चैन सी भी खा रहा है और नही भी लेकिन क्या पता किस्मत का कब पलट जाए में भी इसी दुनिया में रहती हु बहुत कुछ करना चाहती हु अपने सरे सपने पुरे करने चाहती हु अभी तोह मेने अपनी लाइफ में कुछ नही किया सिर्फ़ मोज मस्ती की है मुझसे सब कहते है की सपनो को पुरा करने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है लेकिन सब एक सपने की तरह लगता है एक दिन ऐसे ही किसी को अपने सपने पुरा करते देखा तब समझ में आया की लाइफ क्या होती है तभी मेने भी कसम खायी की कुछ भी हो जायरे अब तोह अपने सपने पुरे करने ही है