Tuesday, October 13, 2009

चिंता चिता से बुरी होती है

कहते है चिंता चिता से बुरी होती है यह बात बहुत सत्य है यदि इंसान को किसी की भी चिंता लग जाए तोह वह हमेशा चिंतीत रहता है बच्चे एजूकेशन पुरी करते है सोचते है नौकरी मिल जायेगी लेकिन ऐसा होता नही है परेंट्स चाहते है हमारा बच्चा बड़ा हो और नौकरी करे लेकिन ऐसा कहा सम्भव है क्युकी हर किसी की चाहत अलग अलग होती है ज़रूरी नही जो परेंट्स चाहे वही बच्चा करे बच्चे की भी अपनी जिंदगी होती एजूकेशन के समय हमारी सोच ऐसी होती है की हम सही फैसले नही ले पते लेकिन इसका मतलव यह नही की हमे कुछ आता एजूकेशन के समय में हर चोटी बात चिंता का कारन बन जाती है बच्चे को पढ़ते रहना चाहिए परेंट्स का कोई दबाव नही होना तभी वह सही तरह से पडी कर पायेगा और आगे बढेगा क्युकी आज के समय में परेंट्स की बात भी बच्चो को अच्छी नही लगती और इस तरह वो सोचते रहते है की हम क्या करे और सही फ़ैसला नही ले पाते इसलिए मेरा मानना है की चिंता चिता से बुरी होती है

Monday, October 12, 2009

शिक्षा का महत्व

आज के समय में शिक्षा का बहुत महत्व है शिक्षा यदि इन्सान के पास नही तो वह कुछ नही कर सकता सभी के लिए ज़रूरी है की शिक्षा का ज्ञान अवाय्शय ले क्युकी शिक्षा इंसान के लिए उतनी ही महतवपूर्ण है जितना खाना भारत जैसे देश में आज भी लोग बेरोजगार है इस बेरोजगारी की वजह यही है की वेह लोग साक्षर नही है
यदि हम भारत को विकसित करना चाहते है तो हमे संकल्फ़ लेना होगा की कोई भी शिक्षा के बगेर अधुरा न रह जाए क्युकी शिक्षा वह है जो हर इंसान को रोजगार दिलाएगी और भारत देश को आगे बढाएगी आज हर जगह बेरोजगारी दिखाई देती है तब देखकर ऐसा लगता है की हम कितने पानी में है हमारा देश इतनी तरक्की करने के बावजूद भी बेरोजगारी को ख़तम नही कर पा रहा समझ नही आता कमी क्या है कब हम अपने आप को विकसित पाएंगे कही यह सपना तो नही रह जाएगा

Thursday, October 1, 2009

करियर की चिंता

मेरे मॉस कॉम के तीन साल पुरे होने वाले है अब मुझे सिर्फ़ अपने करियर की चिंता रहती है में क्रीम रिपोर्टर बनना चाहती हु सोचती हु पहले छोटा मोटा कम कर लू तभी मेरा सपना पुरा हो पायेगा कहते है न ज़रूरी नही जो हम चाहे वो हमे मिल जाए कुछ पाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है तभी हम कोई चीज हासिल कर पाते है मुझे अपने करियर को लेकर बहुत चिंता है बस यही सोचती हु कही जॉब मिल जाए तभी मेरी थोडी बहुत चिंता ख़तम होगी कही पर कुछ करना चाहती हु फ्री नही baithna चाहती बस bhagwan से यही दुआ है मेरे दिल की bat पूरी कर दे मेरा करियर bana दे में mehnat karungi

Tuesday, August 25, 2009

बढती बीमारी


स्विने फ्लुए संकर्मक वायरस है जो की अस्व्थ वयकति से स्वस्थ व्यक्ति में फैलता है इससे पहले भी हमारा देश कई बीमारियों से झोझ रह है स्विने फ्लुए विदेशो से हमारे देश मेंआई है जिसका सिर्फ़ एक ही बचाव है सावधानी विदेशो से सभी लोगो में इसके वायरस पाए गए है जिसका इलाज भारत में अच्छी तरीके से किया जा रह है कुछ पोसितिवे केस की वजह से लोगो की मोट भी हो चुकी है लेकिन अब इस केस को सही तरीके से हंदले किया जा रह है इस बीमारी से बचने के कई उपाय है जो निम्नलिखित है
मास्क का प्रयोग किया जाए बाजार में तीन तरीके के मास्क उपलब्ध है सिंपल लेयेर , थ्री लेयेर , न ९५ , आम आदमी थ्री लाएर का प्रयोग करे
किसी भी इन्सान से मिलने के बव्झूद हाथ मुह हमेशा धोये
टिशु पेपर का प्रयोग करे रुमाल का प्रयोग न करे
बीमार होने पर डॉक्टर को अवश्य दिक्ल्हाये
सही समय पर दवाई ले
इस तरह से हम इस बीमारी से छुटकारा प् सकते है हमे डरना नही चाहिए बल्कि हिम्मत से कम लेना चाहिए
क्युकी इससे सभी व्यक्ति स्वत रह सकेंगे और अपना कम सही तरह से कर पाएंगे

Wednesday, June 3, 2009

कभी हसना है कभी रोना है

जीवन की यही क्रिया दिन प्रतिदिन चलती रहती है कभी हस्ते है तोह कभी रोते है कहने को इन्सान के पास सब कुछ होता है लेकिन कुछ चीजे ऐसी होती है जो अपने आप से भी प्यारी लगती है जो अगर न हो तोह जीना बकर सा लगता है लेकिन ज़रूरी नही हर इन्सान को वो मिल जाए जो वो चाहता है खुशी अति ज़रूर है लेकिन पता नही कब चली जाए एक दुःख पुरी खुशी को ख़तम कर देता है कहते है दुखो का सामना करना चाहिए लेकिन कुछ दुःख ऐसे होते है जिनका सामना करने से पहले ही इन्सान टूट जाता है हर कोई अपना हमसफ़र ढूँढता है की कोई हो जिसके साथ वो अपने सुख दुःख बाते लेकिन किसी को क्या पता होता है की वही इतने दुःख दे जाए की न तोह इन्सान मर सके और न जी सके किसी ने सही कहा है जब कोई पराया दुःख देता है तोह सह लिया जाता है लेकिन जब अपना ही सिक्का खोता हो तोह सह नही जाता


दोस्तों यह दुनिया बड़ी जालिमो की है पता नही कब तुम पर हतियार चला दे
इसलिए इस दुनिया में सब कुछ करना लेकिन दिल किसी से नही लगाना
वरना वो हल हो जाएगा की जीवन में किसी को अपना नही कह पाओगे

Monday, June 1, 2009

sapno ki dunia

ख़ूबसूरत दुनिया जिसमे हमने जन्म लिया एक ऐसी दुनिया जहा इन्सान अपने खवाब पुरे करता है कहने के लिए सब कुछ होता है इन्सान के पास लेकिन क्या एक दिन ऐसा आ जाए की कुछ भी इन्सान का पास न बचे अज इन्सान खुश भी है दुखी भी है दो रोटी चैन सी भी खा रहा है और नही भी लेकिन क्या पता किस्मत का कब पलट जाए में भी इसी दुनिया में रहती हु बहुत कुछ करना चाहती हु अपने सरे सपने पुरे करने चाहती हु अभी तोह मेने अपनी लाइफ में कुछ नही किया सिर्फ़ मोज मस्ती की है मुझसे सब कहते है की सपनो को पुरा करने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है लेकिन सब एक सपने की तरह लगता है एक दिन ऐसे ही किसी को अपने सपने पुरा करते देखा तब समझ में आया की लाइफ क्या होती है तभी मेने भी कसम खायी की कुछ भी हो जायरे अब तोह अपने सपने पुरे करने ही है

Thursday, March 26, 2009

प्यार भगवान् है !!

कहते है प्यार जीवन में एक बार होता है चाहे कभी भी हो जीवन जो भगवान् का तोहफा है हर इन्सान को मिलता है जीवन में पता नही चल पता आखिर क्या क्या घटना घट जाती है यही शायद जीवन का सच है लेकिन प्यार जो हर किसी के जीवन में आता है हर इन्सान प्यार करता है सभी को अपनी ज़िन्दगी प्यार भरी जींनी चाहिए क्यूंकि इन्सान जन्म जीने के लिए ही लेता है इसलिए प्यार को भी तोहफे के रूप में स्वीकारना चाहिए इसलिए तो कहते है प्यार भगवान् है !