Wednesday, June 3, 2009

कभी हसना है कभी रोना है

जीवन की यही क्रिया दिन प्रतिदिन चलती रहती है कभी हस्ते है तोह कभी रोते है कहने को इन्सान के पास सब कुछ होता है लेकिन कुछ चीजे ऐसी होती है जो अपने आप से भी प्यारी लगती है जो अगर न हो तोह जीना बकर सा लगता है लेकिन ज़रूरी नही हर इन्सान को वो मिल जाए जो वो चाहता है खुशी अति ज़रूर है लेकिन पता नही कब चली जाए एक दुःख पुरी खुशी को ख़तम कर देता है कहते है दुखो का सामना करना चाहिए लेकिन कुछ दुःख ऐसे होते है जिनका सामना करने से पहले ही इन्सान टूट जाता है हर कोई अपना हमसफ़र ढूँढता है की कोई हो जिसके साथ वो अपने सुख दुःख बाते लेकिन किसी को क्या पता होता है की वही इतने दुःख दे जाए की न तोह इन्सान मर सके और न जी सके किसी ने सही कहा है जब कोई पराया दुःख देता है तोह सह लिया जाता है लेकिन जब अपना ही सिक्का खोता हो तोह सह नही जाता


दोस्तों यह दुनिया बड़ी जालिमो की है पता नही कब तुम पर हतियार चला दे
इसलिए इस दुनिया में सब कुछ करना लेकिन दिल किसी से नही लगाना
वरना वो हल हो जाएगा की जीवन में किसी को अपना नही कह पाओगे

3 comments:

  1. इस दुनिया में सब कुछ करना लेकिन दिल किसी से नही लगाना
    सुन्दर और सही बात है !

    ReplyDelete
  2. hi reena,


    very nice, you keep good & interesting spirit,that makes you perfect at all time. i really appreciated with you.

    yes, life is struggle. without you, there is no success, and without you, there is no failure.

    ReplyDelete
  3. hi reena,


    my email address {rajeevactive143@gmail.com} i want to join your company. please mind it.

    ReplyDelete