Saturday, July 3, 2010

जिंदगी

तुमने न देखी हो
लेकिन हमने देखी है जिंदगी
सडको पे घिसती देखी है
रहो में भटकती देखी है
सर्दी की ठिठुरती रातो में
फूटपाथ पे जीती देखी है
हमने देखी है जिंदगी
सशक्त आवाज दिल्ली

इंसानियत

मुझे लगता था की जैसे सब लिखते है ऐसे मुझे भी कुछ लिखना चाहिए इस पूरी कायनात में एक से एक शायर एक से एक कवि पैदा हुआ है जिनोहोने अपनी कलम के ज़रिये इस सभ्य समाज को एक नयी दिशा दी है यही कुछ सोचकर में भी कुछ लिखना चाहता था मगर लिख नहीं पाया विचारो का आदान प्रदान जब हुआ तब चार लाइन का जनम हुआ अपनी कलम से उकेरी हुई वही चार लाइन इस प्लेटफार्म पर दर्शा रहा हूँ

जाने कहा गुम हो रही
इंसानियत इंसान की
फैलती ही जा रही
हैवानियत इंसान की
वक़्त के आगोश में
कितने आये मिट गए
आज खोती जा रही
तहज़ीब इस इंसान की
मर मिटे जो हिंद पर
शान ऐ वतन के वास्ते
है मय्यसर अब नहीं
जिन्दादिली इंसान की

सशक्त आवाज दिल्ली