Wednesday, August 11, 2010

तीज की खुशिया

तीज का त्यौहार और मोसम इतना खुशनुमा ऐसे लगता है जैसे चाँद धरती पर उतर आया आज महिलायों के लिए स्पेशल दिन है जो उनकी जिंदगी में बहुत मायने रखता है आज सभी महिलाये व्रत रखती है और अच्छी तरह एन्जॉय करती है हाथो में मेहँदी लगाती है और झूला भी झूलती है सभी लडकिय इस दिन को बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाती है और ख़ुशी की बात यह है की सभी लड़के लोग भी महिलायों के साथ एन्जॉय करते है महिलायों के साथ घूमने जाते है और लडकियाहर तरह का पकवान बनती है आजके दिन हर जगह मेले लगते है जिन्हें सब देखने जाते है पूरे भारतवर्ष में यह त्यौहार मनाया जाता है तीज के उपलक्ष्य में दो शब्द इस प्रकार है ;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;
आज दिन है काफी सुहाना
मोसम कहना चाहता है कुछ
आज दिल भी है काफी खुश
करना चाहते है बहुत कुछ
लेकिन मजबूर है दिल के हाथो
न जाने कब जवाब दे दे
इसलिए चुप रहते है
और दिल के अन्दर ही
खुश हो लेते है

1 comment:

  1. आपको तीज की हार्दिक शुभकामनायें...

    ReplyDelete